9.5 C
Bhopal
Wednesday, January 8, 2025

MP में इतने रुपये KG बिक रहे टमाटर-गोभी, पशुओं को खिलाने को मजबूर किसान

Must read

बड़वानी। नए वर्ष में ठंड का असर बढ़ने से साग-सब्जियों के भावों में कमी आने लगी है। कुछ माह पूर्व तक अपने रंग अनुरुप सुर्ख भावों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाला टमाटर अब बेभाव हो चुका है। हालत यह है कि स्थानीय सब्जी मंडी में भाव नहीं मिल रहे हैं।

 

ऐसे में लागत व परिवहन का खर्च भी नहीं निकलने पर किसान अपनी फसल मवेशियों को खिलाने को मजबूर हो रहे हैं। क्षेत्र के किसान टमाटर के साथ ही फूल गोभी के भी भाव नहीं मिलने पर मवेशियों को खिला रहे हैं।

सेगांव के किसान राधेश्याम गेहलोत ने बताया कि खेत में टमाटर लगाए थे। उत्पादन भी अच्छा निकल रहा है, लेकिन मंडियों में भाव नहीं मिलने से लागत निकालना तो दूर, मंडी तक उपज ले जाने का परिवहन महंगा पड़ने लगा है। ऐसे में खेत से निकली फसल को मवेशियों को खिलाने को मजबूर हो रहे हैं।

किसानों के अनुसार जब टमाटर के भाव बढ़ते है तो देश-प्रदेश में खासा हल्ला मचाया जाता है, लेकिन जब भाव औंधे मुंह गिरते है तो किसानों का पक्ष नहीं लेता। किसानों की मानें तो इस फसल के लिए शासन से न तो कोई अनुदान मिलता है और न ही सब्जियों की तरह टमाटर पर एमएसपी लागू है।

 

ऐसे में सीजन में कई बार टमाटर सहित अन्य सब्जियां बेभाव बिकने से किसानों के सामने अपनी उपज को फेंकने की बजाय मवेशियों को खिलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता।

किसानों के अनुसार अभी टमाटर के भाव बेभाव हो गए है। शासन टमाटर पर कोई अनुदान नहीं देती, लेकिन टमाटर का केचअप बनाकर बेचने वाले उद्योग पर 50 फीसदी तक अनुदान देती है।

 

किसान के एक किलो टमाटर की आज 10 रुपये कीमत नहीं है, लेकिन बाजार में 100 ग्राम केचअप इससे अधिक राशि में बिकता है। हालांकि शासन किसानों को कैचअप उद्योग के लिए प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन क्षेत्र में उद्योग-कारखाने नहीं होने से किसानों को इसका वाजिब लाभ नहीं मिल पाता।

 

किसान मंसाराम पंचोले के अनुसार जिल के कई गांवों में किसान टमाटर की खेती करते है। वर्तमान में इसका भाव औंधे मुंह गिरने से मंडियों में खरीदार नहीं मिल रहे है। वहीं जो भाव दिए जा रहे हैं, वो किसानों की फसल की लागत अनुरूप नहीं है।

हालत यह हो गई है कि मात्र 2 से 3 रुपये किलो में टमाटर खरीदी की जा रही है, जबकि उत्पादन लागत ही इससे तीन गुना लगती है। उधर सब्जी विक्रेताओं के अनुसार ठंड के दिनों में सब्जियों के दामों में कमी आती है।

बाजार में खेरची में टमाटर 8 से 9 रुपये किलो मिल रहा है। खेरची में 15 से 20 रुपये किलो तक बिक रहा है। भावों में कमी का सीधा कारण अधिक उत्पादन होना और मांग कम होना है।

इसी तरह दो दिन पूर्व राजपुर क्षेत्र के ऊंची गांव के किसान रामलाल ने मंडियों में भाव नहीं मिलने पर दो एकड़ में लगाई गोभी फसल मवेशियों के हवाले कर दी। गोभी तुड़ाई का खर्च न हो, इसके लिए खेत में ही मवेशियों को छोड़कर फसल खिला दी। किसान के अनुसार मंडी में गोभी के दाम भी चार से पांच रुपये किलो मिल रहे हैं, जो घाटे का सौदा साबित हो रहा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!