G-LDSFEPM48Y

MP में महंगा हुआ टमाटर, इतने रुपए किलो बिक रहा है टमाटर

इंदौर। आखातीज और ईद के बाद बुधवार को मंडी खुलते ही टमाटर के दामों में जोरदार उछाल देखा गया। देवी अहिल्याबाई होलकर (चोइथराम) थोक सब्जी मंडी में टमाटर ऊपर में 1300 से 1400 रुपये क्रेट के दामों पर बिक गया। एक दिन पहले टमाटर 1000 रुपये और उससे पहले तक 800 रुपये क्रेट तक बिक रहा था। इसका असर खेरची सब्जी मंडियों में भी नजर आने लगा है।

एक क्रेट में औसतन 15 किलो टमाटर होता है। थोक मंडी में टमाटर के दाम ऊंचे खुले तो खेरची सब्जी मंडियों में भी दाम बढ़ा दिए गए हैं। खुदरा कारोबारी 80 से 100 रुपये किलो के दाम पर टमाटर बेचने लगे हैं। हरी मिर्च के दाम भी बुधवार को ऊंचे खुले। हरी मिर्च थोक मंडी में 35 से 40 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिकी। अन्य सब्जियों के दाम थोक मंडी में कमजोर हैं लेकिन खुदरा कारोबारी मोटा मुनाफा बनाकर सब्जियों को महंगा बेच रहे हैं।

चोइथराम मंडी में सब्जियों के कमीशन एजेंट इमरान राइन के अनुसार टमाटर की आसपास के गांवों से आवक अब न के बराबर है। पानी खत्म होने के कारण आसपास के गांवों के किसानों ने टमाटर उखाड़ दिया है। मंडी में अब ज्यादातर टमाटर महाराष्ट्र से आ रहा है। ईद-आखातीज के कारण बुधवार को आवक कमजोर रही। आगे एक-दो दिन बाजार पर निगाह रखना होगी। यदि आगे भी टमाटर की आवक कमजोर रही तो बाजार ऊंचा ही बना रहेगा। हरी मिर्च में भी निमाड़ से आवक कमजोर है। क्योंकि गर्मी से मिर्च पक गई है, इसलिए हरी मिर्च महंगी बेची जा रही है।

थोक मंडी में टमाटर हरी मिर्च को छोड़ शेष सब्जियों के दाम औसत स्तर पर है। खेरची बाजारों में दुकानदार जमकर मुनाफा काट रहे हैं। 60 से 80 रुपये किलो के दाम पर सब्जियां बेची जा रही है। 6 से 8 रुपये किलो में खरीदी गई लौकी भी 40 रुपये से 50 रुपये किलो में बेची जा रही है। मुनाफाखोरी के कारण खुदरा में सब्जियों की महंगाई ऊपर बनी हुई है।इससे आम उपभोक्ताओं को राहत नहीं है।

 ये रहे भाव

 

टमाटर 1000 से 1300 रुपये क्रेट

 

मिर्च 35 से 40

 

लौकी 6 से 8

 

चवला 22 से 25

 

बैंगन 5 से 10

 

भिंडी 12 से 15

 

कैरी 20 से 22

 

परवल 33 से 25

 

टैंसी 35 से 40

 

ककड़ी हरी 10 से 12

 

ककड़ी तर 8 से 10

 

कद्दु 12 से 15

 

गिलकी 15 से 16

 

सुरजना फली 8 से 13

 

शिमला मिर्च 35

 

करेला महाराष्ट्र 30 से 35

 

नींबू 60 से 80

 

अरबी 22 से 25

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!