الرئيسية प्रमुख खबरें नेताओ के खिलाफ कुल 4442 मामले, जिनमे से 2556 मामलों में मौजूदा...

नेताओ के खिलाफ कुल 4442 मामले, जिनमे से 2556 मामलों में मौजूदा सांसद व विधायक आरोपी

File Photo

देश। कितने आश्चर्य की बात है जो हम पर शासन करते है वो ही गुन्हेगार है, देशभर में राजनेताओं के खिलाफ 4,442 आपराधिक मामलों में सुनवाई चल रही है। इनमें से 2556 मामले मौजूदा सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित हैं। सुप्रीम कोर्ट को सभी हाईकोर्ट द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है। शीर्ष अदालत संसद और विधानसभाओं में चुने जन प्रतिनिधियों के खिलाफ आपराधिक मामलों का तेजी से निपटारा करने के मुद्दे पर विचार करने को दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है। इसी के तहत सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरलों को नेताओं के खिलाफ लंबित मामलों की जानकारी देने का निर्देश दिया था। मामले में एमिकस क्यूरी वरिष्ठ अधिवक्ता विजय हंसारिया ने सभी हाईकोर्ट से मिली जानकारी को इकठ्ठा कर अपनी रिपोर्ट शीर्ष अदालत को सौंपी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 4,442 मामले लंबित हैं, जिनमें से 2556 मामलों में मौजूदा सांसद व विधायक आरोपी हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version