22.8 C
Bhopal
Tuesday, October 29, 2024

रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर, पटाखे फोड़कर ट्रेन को रुकवाया

Must read

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर फंस गया, जिसके चलते दो ट्रेनों, सोमनाथ एक्सप्रेस और दानापुर एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। यह घटना पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच हुई।

बताया जा रहा है कि जिस जगह ट्रैक्टर क्रॉस किया जा रहा था, वहां से दो किमी दूर रेलवे फाटक है। डीजल और समय बचाने के लिए कई बार ट्रैक्टर चालक जान जोखिम में डालकर पटरी पार करते हैं।

सोमनाथ एक्सप्रेस जब इटारसी से जबलपुर जा रही थी, तब उसके लोको पायलट को ट्रैक पर एक ट्रैक्टर फंसा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत स्पीड कम कर ट्रेन को रोक दिया और कंट्रोल रूम को सूचित किया। साथ ही दूसरी ट्रेन, दानापुर एक्सप्रेस, जो उसी ट्रैक पर आ रही थी, को अलर्ट करने के लिए ट्रैक पर 1 किमी पहले पटाखे फोड़े गए, जिससे उसके पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

इस घटना के चलते करीब आधे घंटे तक रेलवे यातायात बाधित रहा। इस दौरान ट्रैक्टर का ड्राइवर अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर निकालकर भाग गया। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है और ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ होगी कार्रवाई

पिपरिया आरपीएफ के इंस्पेक्टर गोपाल मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने रिवर्स में लेकर पीछे करने की भी कोशिश की है, लेकिन वह असफल रहा। संभवत: ट्रैक पार करते समय ट्रैक्टर बंद हो गया था। ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही हैं। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद करीब आधे घंटे बाद ट्रैक को चालू कर दिया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!