रीवा। रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नईगढ़ी मऊगंज मार्ग स्थित पथरौड़ा के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मूर्ति विसर्जन कर वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते ट्राली सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चद्रमौली गांव के रहने वाले करीब 40 लोग बुधवार की रात ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर नईगढ़ी के अष्टभुजा धाम स्थित देवलहा नदी में मूर्ति विसर्जन करने गए थे, जिसमें पुरुष महिलाओं के साथ ही बच्चे भी ट्राली में सवार थे और ट्रैक्टर ट्राली पूरी तरह से भरी हुई थी। सभी लोग देर रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच जब दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे थे, तभी नईगढ़ी मऊगंज मार्ग स्थित पथरौड़ा के पास अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।
ट्राली के पलटते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई अंधेरा होने के चलते किसी के कुछ समझ ही नहीं आ रहा था। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस के साथ एंबुलेंस को दी गई, जिसके बाद पुलिस और कई एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कुछ घायलों को इलाज के लिए मऊगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और जो गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
Recent Comments