बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र के चिखलार गांव के पास बुधवार सुबह रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए हैं। घायलों को 108 एंबुलेस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बैतूल-रानीपुर मार्ग पर माहरुख नदी के समीप बैतूल की ओर रेत लेकर आते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली समेत पलट गया। इससे ट्रैक्टर चालक समेत एक युवक की गंभीर चोट आने से मौके पर मौत हो गई। मृतकों के नाम रिंकू और सतीश बताए जा रहे हैं। वहीं इस हादसे में राजन चौहान और सोनू नामक दो युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि रेत लेकर आते वक्त ट्रैक्टर चालक ने सामने से आ रही बाइक को बचाने का प्रयास किया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली समेत पलट गया। बता दें कि यहां पर रेत का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। रेत खदानों का ठेका होने के बाद अब तक अनुबंध नही हुआ है, जिससे एक भी वैध खदान से खनन शुरू नही हो सका है। इसी कारण रानीपुर, घोड़ाडोंगरी क्षेत्र की नदियों, नालों से बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर, डंपरो के माध्यम से रेत का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है। पुलिस और खनिज विभाग के द्वारा रेत का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर कोई कारवाई नही की जा रही है। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।