मुरैना। विदिशा जिले के ग्यारसपुर में पदस्थ एसडीएम वीरेंद्र रावत की गाड़ी में अवैध रूप से खनन करके लाए गए पत्थरों से भरकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रॉली हाइवे पर ही पलट गई। हादसे में एसडीएम वीरेंद्र रावत व उनका परिवार बाल-बाल बच गया, लेकिन गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रॉली खोलकर ट्रैक्टर को ले भागा। सूचना मिलने पर वन विभाग, सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। नगर निगम आयुक्त संजीव जैन मौके पर पहुंचे और ट्रॉली को जब्त कराया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को विदिशा जिले के ग्यारसपुर के एसडीएम वीरेंद्र रावत कमिश्नर कार्यालय में किसी पेशी पर आए हुए थे। गाड़ी में उनका परिवार भी था। बताया जाता है कि जैसे ही कमिश्नर कार्यालय से निकलकर हाइवे पर पहुंचे, उसी समय पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी। इसके बाद पलट गई। इसके बावजूद चालक ने ट्रॉली को ट्रैक्टर से अलग किया और इसे भगा ले गया।
हादसे के समय एसडीएम व उनका परिवार कार में ही था। गनीमत रही कि किसी को भी चोटें नहीं आईं। सूचना मिलने पर वन विभाग, सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं नगर निगम आयुक्त संजीव जैन भी मौके पर पहुंच गए। जहां एसडीएम व उनके परिवार को देखा। इसके बाद पुलिस ने इस ट्रॉली को जब्त कर लिया।