भिंड। देर रात मध्य प्रदेश के भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो महिलाओं ओर एक किशोरी सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, करीब एक दर्जन लोग घायल हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं, 5 गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है.
जानिए पूरी घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार दतिया जिले के मंगरोल गांव से शादी समारोह में शामिल होने के लिए वधू पक्ष के 40 के करीब महिला पुरुष और बच्चे ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर लहार जा रहे थे, तभी भिण्ड जिले के असवार थाना अंतर्गत बरहा की पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली अनंत्रित हो कर पलट गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से एक दर्जन घायलों को दतिया जिले के सेवड़ा और भिंड के लहार अस्पताल भिजवाया.
इन लोगों की हुई मौत
भिंड के लहार अस्पताल में डॉक्टरों ने दो महिलाओं और एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पांच गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है. बाकी घायलों का सेवड़ा ओर लहार अस्पताल में इलाज जारी है, मृतकों में मांडवी यादव, गीता यादव और 17 साल की किशोरी अनुराधा यादव की मौत हो गई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौक पर पहुंची जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में थी, जिससे चालक संतुलन खो बैठा और दुर्घटना हो गई.