15.1 C
Bhopal
Sunday, December 15, 2024

भैंस को बचाते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 की मौत, 15 घायल

Must read

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार रात करीब 11 बजे एक भयानक सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह घटना घाटीगांव के आंतरी-तिलावली तिराहा के पास हुई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सहरिया आदिवासी समाज के लोग सवार थे, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। घायलों को पुलिस और एंबुलेंस की मदद से जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

घाटीगांव के कैंथ गांव से शनिवार शाम 4 बजे सहारिया आदिवासी समाज के 31 लोग पई खो गांव के जंगल में शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से गए थे। काम खत्म होने के बाद औषधि की जड़ ट्रॉली में भरकर वे वापस लौट रहे थे। रास्ते में आंतरी-तिलावली तिराहे के पास ट्रैक्टर के सामने अचानक एक भैंस आ गई। ड्राइवर ने भैंस को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।

इस हादसे में एक नाबालिग और दो महिलाओं सहित चार लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही घाटीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी, एएसपी और डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने ट्रॉमा सेंटर जाकर घायलों का हाल जाना और अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए।

मृतकों के नाम
1. फूलवती पत्नी पप्पू आदिवासी, उम्र 45 साल, निवासी कैंट थाना, घाटीगांव
2. रामदास आदिवासी, उम्र 46 साल, निवासी कैंट थाना, घाटीगांव
3. अरुण पिता रामदास आदिवासी, उम्र 14 साल, निवासी कैंट थाना, घाटीगांव
4. कस्तूरी बाई पति जंगलिया आदिवासी, उम्र 65 साल, निवासी कैंट थाना, घाटीगांव

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!