Wednesday, April 16, 2025

गाड़ी रोकने पर ट्रैफिक हवलदार की सरेआम हुई पिटाई

मुरैना। मुरैना में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटते नजर आ रहे हैं। घटना की खबर लगते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मुरैना शहर के बैरियर चौराहे पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। ट्रैफिक सूबेदार रोहित यादव तथा डीएसपी आरके अहिरवार जवानों के साथ मौके पर खड़े थे। इसी दौरान आगरा की ओर से एक लोडिंग वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसमें 30-35 सवारियां भरी थीं। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। पर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इस पर ट्रैफिक हवलदार राकेश कुमार ने गाड़ी की चाबी निकालने के लिए विंडो से हाथ डाला तो चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। करीब एक किमी तक ट्रैफिक हवलदार को वाहन चालक साथ में ले गया।

बताया जाता है कि एक राहगीर ने गेट पर पुलिसकर्मी को लटका देख बाइक वाहन के आगे अड़ा दिया तब जाकर वाहन रुका। वाहन रुकते ही वाहन के चालक और सवारियों ने ट्रैफिक हवलदार से विवाद करना शुरू कर दिया। बातचीत इतनी बढ़ी कि भीड़ ने ट्रैफिक हवलदार को पीटना शुरू कर दिया। उन्हें सरेआम चांटे, लात-घूंसों से पीटा गया। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। बाद में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी भाग चुके थे। बाद में पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ लिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!