G-LDSFEPM48Y

VIP ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक रोका, तो हवलदार का साइकिल सवार ने फोड़ा सिर

ग्वालियर। गोला का मंदिर चौराहे पर वीआइपी ड्यूटी के दौरान हवलदार ने ट्रैफिक रोक दिया। इसके बाद भी साइकिल सवार साइकिल निकालने लगा, जब उसे रोका तो उसने हवलदार पर हमला कर दिया। पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया। इस मामले में गोला का मंदिर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। आरोपित को भी पकड़ लिया है।

 

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गोला का मंदिर इलाके से निकलने वाले थे। इसी दौरान हवलदार सुरेश सिंह ने ट्रैफिक रोक दिया। साइकिल सवार कल्लू माहौर यहां से निकलने लगा। उसे रोका तो उसने हमला कर दिया। पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया। जिसमें सुरेश सिंह घायल हो गया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!