भोपाल। राज्य सरकार ने छह सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। वाणिज्यिक कर इंदौर के कमिश्नर राघवेंद्र सिंह को तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि यहां पदस्थ मुकेश कुमार गुप्ता को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की कमान सौंपी गई है। गुप्ता को योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
बात दे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी आदेश के मुताबिक आयुक्त टाउन एंड कंट्री प्लानिंग अजीत कुमार को वित्त विभाग में सचिव पदस्थ किया गया है। इसी तरह राजस्व विभाग के सचिव ज्ञानेश्वर पाटिल को कमिश्नर कोष एंव लेखा बनाया गया है। जबकि इस पद पर रहे 2004 बैच के अफसर लोकेश कुमार जाटव को वाणिज्यिक कर कमिश्नर इंदौर पदस्थ किया गया है। इसके अलावा कोष एवं लेखा सीईओ अभिजीत अग्रवाल को वित्त विभाग में उप सचिव बनाया गया है।
मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि राज्य सकरार ने वर्ष 2022-23 के बजट की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 5 दिसंबर तक विभागों से नए प्रस्ताव वित्त विभाग ने मांगे हैं। इससे पहले वित्त से जुड़े अफसरों की नई पदस्थापना की गई है।