भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन IFS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मीना कुमारी DFO शिवपुरी के पद पर पदस्थ की गईं हैं।
वहीं लवीत भारती उप संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की जिम्मेदारी संभालेंगे।वहीं एक अन्य आदेश में भारतीय वन सेवा 2008 बैच के आदर्श श्रीवास्तव को DFO मंदसौर पदस्थ किया गया है।
Recent Comments