MP में उपचुनाव को लेकर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के हुए तबादले

भोपाल। राज्य सरकार ने एक लोकसभा और 3विधानसभा क्षेत्रों से 8 तहसीलदार व 21 नायब तहसीलदारों को हटा दिया है। इनके स्थान पर अन्य जिलों में पदस्थ अफसरों को भेजा गया है। राजस्व विभाग ने शुक्रवार देर शाम इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें से ज्यादा खंडवा लोकसभा क्षेत्र से 4 तहसीलदार व 12 नायब तहसीलदारों को बदला गया है।

 

सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सरकार को निर्देश दिए थे कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों में 3 साल से पदस्थ व गृह जिले वाले अफसरों को तत्काल हटाया जाए। इसको लेकर राजस्व विभाग ने इस नियम के दायरे में आने वाले तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की एक सूची बनाकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा को भेजी थी। जिसे आयोग ने गुरुवार को स्वीकृित दे दी थी। राजस्व विभाग ने शुक्रवार को तबादला सूची जारी कर दी है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!