G-LDSFEPM48Y

सौरभ छापा कांड के बीच लोकायुक्त में ट्रांसफर, 4 डीएसपी सहित 34 पुलिस कर्मियों को हटाया

भोपाल। मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है। सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे के बाद लोकायुक्त में लगातार तबादले हो रहे हैं। चार दिन पहले 4 डीएसपी और 34 पुलिस कर्मियों को हटाया गया था, जबकि रविवार को 6 इंस्पेक्टरों समेत 34 पुलिस कर्मियों की नई नियुक्तियां की गईं।

भोपाल के व्यवसायी सौरभ शर्मा के ठिकानों पर की गई छापेमारी और लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे सवालों के बीच यह फेरबदल किया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि जानकारी लीक होने के डर से यह कदम उठाया गया है।

चार दिन पहले 4 डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर और 24 पुलिस कर्मियों को हटा दिया गया था, और रविवार को पुलिस मुख्यालय ने 6 इंस्पेक्टरों और 28 पुलिस कर्मियों की लोकायुक्त में नियुक्ति की घोषणा की।

6 इंस्पेक्टरों और 3 निरीक्षकों की नियुक्ति
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन इंस्पेक्टरों को लोकायुक्त संगठन में नियुक्त किया गया है, उनमें सक्तूराम मरावी, शशिकला मस्कुले, दिनेश कुमार भोजक, आनंद चौहान, जितेंद्र यादव और कार्यवाहक निरीक्षक बलराम सिंह शामिल हैं। इसके अलावा, तीन पुलिस निरीक्षकों को ईओडब्ल्यू में नियुक्त किया गया है, जिनमें संजय शुक्ला, पंकज द्विवेदी और योगेंद्र सिसोदिया शामिल हैं, जो पहले जीआरपी इंदौर और इंदौर पुलिस बल में तैनात थे।

पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर किए गए निरीक्षक
चार दिन पहले लोकायुक्त संगठन से जिन निरीक्षकों को पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर किया गया था, उनमें मयूरी गौर (भोपाल), नीलम पटवा (भोपाल), भूपेंद्र कुमार दीवान (जबलपुर), राजेश ओहरिया (इंदौर), अराधना डेविस (ग्वालियर), और जियाउल हक (रीवा) शामिल हैं।

लोकायुक्त संगठन में नियुक्त नए आरक्षक
लोकायुक्त संगठन में जिन आरक्षकों को नियुक्त किया गया है, उनमें कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रणजीत द्विवेदी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, आशीष आर्य, विनोद यादव, विनय कुमार घोघरे, आरक्षक रामेश्वर निगवाल, प्रदीप दुबे, रवि सिंह, प्रवीण कुमार, सतेंद्र बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार सेन, राजेश सिंह ठाकुर, संजीव कुमारिया, गौरव साहू, चैतन्य प्रताप सिंह, यशवंत पटेल, संदीप कुमार शुक्ला, नीलेश चौबे, राजेंद्र कुमार बकोरिया, पंकज सिंह बिष्ट, विपिन वर्मा, जितेंद्र सिंह, मेहबूब कुरैशी, सतीश कौशल, पुनीत सिंह, दिलीप कुमार पटेल, प्रदीप दुबे और मनोज मिश्रा शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!