23.4 C
Bhopal
Wednesday, January 15, 2025

राहु के गोचर करने से बदलेगी इन तीन राशियों की किस्मत

Must read

राशि। ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह माना जाता है। इसकी कोई राशि नहीं होती है, लेकिन फिर भी भविष्य की गणनाओं में इसके फल का बहुत महत्व होता है। राहु को रहस्य, गूढ़ विद्या, गुप्त धन और अचानक होनेवाली घटनाओं का कारक माना जाता है। अगर कुंडली में राहु सकारात्मक स्थान पर हो, तो राहु बड़ा राजनीतिक पद दिलाता है और अचानक धनलाभ देता है। अगले साल 30 अक्टूबर को राहु ग्रह का मीन राशि में गोचर (Rahu Planet Gochar In Meen) होने जा रहा है। इसका प्रभाव यूं तो सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको राहु के गोचर (Rahu Planet Transit In 2023) से अच्छा धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं –

वृष राशि
इस राशि के लिए राहु का गोचर उनके 11वें भाव में होने जा रहा है। ये समय आपको लिए काफी अनुकूल सिद्ध हो सकता है क्योंकि राहु लाभ में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में आपकी आय में अचानक जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। आपके करियर में भी इसका फायदा होगा, क्योंकि लाभ भाव सीधे तौर पर आपको कर्म से जुड़ा है। यानी प्रोफेशनल लाइफ में भी उन्नति के योग बन रहे हैं। जो लोग आयात-निर्यात से संबंधित काम करते हैं, उन्हें इस दौरान अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। अगर आप स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में निवेश करें, तो भी आपको लाभ मिल सकता है।

वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि राहु का गोचर आपकी कुंडली के पंचम भाव में होने जा रहा है। जिसे प्रेम- संबंध और संंतान का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको संतान की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस दौरान विद्यार्थी वर्ग के लोगों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं। यदि आप विदेश में किसी संस्थान में प्रवेश लेने की योजना बना रहे हैं तो उनकी यह योजना सफल हो सकती है। वहीं राहु ग्रह के प्रभाव से इस दौरान आपका प्रेम विवाह हो सकता है।

कुंभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए भी राहु ग्रह का गोचर बहुत शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं, जिसे धन और वाणी का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपके मान सम्मान पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। वहीं जो लोग राजनीति में सक्रिय हैं, उनको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस समय आपको पुराने निवेश से भी धनलाभ हो सकता है। साथ ही उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है। अगर आप कारोबारी हैं, तो इस समय कोई डील फाइनल हो सकती है। जिससे भविष्य में आपको धनलाभ हो सकता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!