मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान, में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेज़ी से बढ़त दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 307 नए मामले देखे गए और कुल मामलों की संख्या 14,604 हो गई जिनमें 2,772 सक्रिय मामले हैं। वही पांच और लोगों की मौत के साथ मौतों का आंकड़ा 598 हो गय है।
वही राजस्थान में 480 नए मामलों के साथ कुल संक्रमण मामलों की संख्या 19,532 हो गई है, जिनमें 3,445 सक्रिय मामले है।जिसके साथ ही सात अन्य मौतों के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 447 हो गया है।
वही कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण के 1,839 नए मामले सामने आए है। यह राज्य में एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। इसी के साथ कर्नाटक में कोविड-19 के कुल 21,549 मामले हो गए हैं जिनमें से 11,966 सक्रिय हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से यहां कुल 42 लोगों की मौत हुई और मौतों का आंकड़ा 335 तक पहुंच गया है।
Recent Comments