ग्वाlलियर। शहर में भीषण हादसे में 13 लोगों की जान जाने के बाद भी ना तो लोग सुधर रहे हैं और ना ही परिवहन विभाग ने इन तमाम हादसों के बाद सबक लिया है । कई सारे प्रयासों के बावजूद लोग सुधरने का नाम नहींं ले रहे हैं और मानव जीवन को खतरे में डालने का कोई भी मौका हाथ से नहीं देना चाहते हैं। यही कारण है कि प्रशासन की नाक के नीचे लोग ट्रैक्टर ट्रॉली और और जीपों में आदमी महिलाओं और बच्चों को जानवरों की तरह ढो रहे हैं। ऐसे में कब किसके साथ हादसा पेश आ जाए कहा नहीं जा सकता।
ग्वालियर में कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को देखने को मिला है। जहां बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रामाजी का पुरा में घाटीगांव से सवारियों को भरकर आए लोडिंग वाहन को देख लोगों ने ना सिर्फ उनका वीडियो बनाया बल्कि उसे वायरल भी कर दिया। ड्राइवर से पूछने पर कि वह इन लोगों को इस तरह कैसे ले जा रहा है ।
तब उसका एक ही कहना था ,कि वह घाटीगांव से आया है और किसी उदयवीर तोमर के घर जा रहा है। जीप का नंबर भी लोगों ने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया है। लोडिंग वाहन का नंबर एमपी 06 जी ए 2669 वायरल वीडियो में रिकॉर्ड हुआ है। महिंद्रा गाड़ी में करीब दो दर्जन से ज्यादा पुरुष महिलाएं और बच्चे सवार थे। हाल ही में मुरैना रोड पर सड़क हादसा हुआ था। जिसमें ऑटो में सवार 13 लोगों की मौत हो गई थी। उसके पीछे भी ओवरलोडिंग का कारण एक बड़ी वजह सामने आया था और घटना के बाद काफी हो-हल्ला मचा था जिसके बाद परिवहन ,पुलिस और जिला प्रशासन ने लगातार कुछ दिन तक चेकिंग अभियान चलाया था। बावजूद इसके लोग अभी भी जान जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं। इसका अंदाजा आप शुक्रवार को वायरल हुए इस वीडियो को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।अब प्रशासन की इतनी सख्ती भी नहीं है ,कि वह इन वाहनों की धरपकड़ के लिए कोई अभियान चलाए। उल्लेखनीय है, कि पिछले दिनों ही एक छात्रा ने ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की है। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार प्रमुख सचिव और परिवहन विभाग को नोटिस भी जारी किए हैं