الرئيسيةएमपी समाचारट्रांसपोर्टर का आरोप टीआई के सामने दिए ड्राइवर को 10 हजार, एसपी...

ट्रांसपोर्टर का आरोप टीआई के सामने दिए ड्राइवर को 10 हजार, एसपी ने जांच के दीए आदेश

ग्वालियर । शहर के कंपू थाना प्रभारी और उनके स्टाफ पर एक ट्रांसपोर्टर ने रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रांसपोर्ट का आरोप है, कि कंपू थाने के स्टाफ ने पहले तो चेकिंग के नाम पर गिट्टी भरकर जा रहे उनके ट्रक को बिना वजह रोककर थाने में लाकर खड़ा किया और फिर ट्रक को छोड़ने की एवज में कंपू थाना टीआई और उनके ड्राइवर ने उनसे 10 हजार रुपए लिए हैं। ट्रांसपोर्टर ने ट्रक के दस्तावेज और उसमें भरी गिट्टी की रॉयलटी भी थाना प्रभारी को दिखाई लेकिन फिर भी उससे रिश्वत की मांग की गई। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से की है। जिसके बाद इसकी जांच शुरू करवाई गई है।

कंपू थाना पुलिस पर आरोप…

दरअसल कंपू थाना प्रभारी और उनके स्टॉफ़ पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप जिले के बिलौआ के रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसाई राजेंद्र जाटव ने लगाए हैं। मामला 30 मई रविवार दोपहर 3:30 बजे का है। जब ट्रक में पत्थर की गिट्टी भरकर चालक रिंकू धाकड़ लेकर जा रहा था। तभी चिरवाई स्थित ग्राम पिपरौली तिराहे पर कंपू थाना पुलिस के जवान चेकिंग कर रहे थे। उस वक्त पत्थर की गिट्टी से भरा ट्रक क्रमांक MP30 एच 0425 वहां से निकला, तो चेकिंग पर कंपू थाना पुलिस के द्वारा उसे रोका गया। ट्रक चालक में चैकिंग पर मौजूद पुलिसकर्मियों को ट्रक के दस्तावेज और उसमें भरी रॉयल्टी चेक करवाई। उसके बाद भी संबंधित ट्रक को कंपू थाने में लाकर खड़ा कर लिया गया। जिसके बाद ट्रक चालक ने मालिक राजेंद्र जाटव को फोन पर जानकारी दी।

मामले की एसपी से शिकायत…

ट्रांसपोर्टर की शिकायत अनुसार थाने में ट्रक खड़ा करने की जानकारी के बाद वह ट्रक को छुड़ाने थाने पहुंचा और थाना प्रभारी मनीष धाकड़ और उनके ड्राइवर सुनील राजोरिया से ट्रक छोड़ने के लिए निवेदन किया। लेकिन उन्होंने कहां, कि ट्रक छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपए तो देने ही पड़ेंगे। जब कई बार निवेदन के बाद भी थाना प्रभारी नहीं माने तो हारथक कर टीआई के सामने उनके ड्राइवर मनीष राजोरिया को 10 हजार रुपए दिए गए। तब कहीं जाकर माल लदे ट्रक को छोड़ा गया।

एएसपी करेंगी मामले की जांच…

ट्रांसपोर्टर राजेंद्र जाटव ने एसपी अमित सांघी को पूरे मामले से अवगत कराया है और शिकायती आवेदन के साथ ट्रक के समस्त दस्तावेज और उसमें भरी गिट्टी की रॉयल्टी भी दी है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी हितिका वासल को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!