ग्वालियर में किराए पर ट्रक लेकर गायब हुए ट्रांसपोर्टर , नहीं दिया 90 लाख रुपए किराया

0
410
Transporters
Transporters

ग्वालियर| कंपनी से किराए पर ट्रक उठाकर दो ट्रांसपोर्टर गायब हो गए हैं। बीते पांच साल में ट्रांसपोर्टर ने न तो किराया चुकाया है न ही कंपनी के बार-बार कहने पर ट्रक वापस किए हैं। परेशान होकर कंपनी के अधिकारियों ने मामले की शिकायत बहोड़ापुर थाना में की है। जिस पर पुलिस ने जांच के बाद दोनों ट्रांसपोर्टर पर मामला दर्ज कर लिया हैँ। कंपनी ने आशंका जताई है कि उनके ट्रक खुदबुर्द कर दिए गए हैं |

शहर के खेड़ापति कॉलोनी निवासी विजय कुमार जैन पुत्र चिम्मन लाल जैन, मैसर्स कोल्डेक्स लॉजीस्टिक कंपनी में मैनेजर हैं। कंपनी के सभी कामों को वही देखते हैं। वर्ष 2015 में इनकी कंपनी ने पांच ट्रक ट्रांसपोर्टर बृजमोहन शिवहरे और हरि बाबू शिवहरे को किराए पर दिए थे। दोनों उनके अच्छे परिचित थे इसलिए विश्वास था। कुछ समय तक तो उन्होंने किराया दिया, लेकिन इसके बाद इन्होंने ना तो किराया दिया और न ही ट्रक वापस कर रहे हैं। कई साल बाद जब किराया और ट्रक वापस नहीं हुए तो विजय कुमार जैन ने मामले की शिकायत बहोड़ापुर थाना में की है। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here