शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में हनीट्रैप गैंग की साजिश का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां व्यापारी के बेटे और पूर्व विधायक के बेटे को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची जा रही थी। इस षड्यंत्र का खुलासा तब हुआ जब एक महिला और एक पुरुष के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऑडियो के वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया, और पूर्व विधायक खुद पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पास जाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल ऑडियो में साजिश का खुलासा
वायरल ऑडियो में साफ तौर पर सुनाई दे रहा है कि एक शख्स महिला को कह रहा है कि “अगर किसी को फंसाना है, तो बड़े आदमी को फंसाओ, जिससे एक बार में 50 लाख रुपए मिल सकें।” बातचीत के दौरान, वह शख्स करैरा से पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव के बेटे को हनीट्रैप में फंसाने की बात कर रहा था। इसके साथ ही व्यापारी के बेटे को भी फंसाने का सुझाव दिया जा रहा था, ताकि दोनों में से किसी एक को फंसाकर बड़ी रकम हासिल की जा सके।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वायरल ऑडियो के बाद पूर्व विधायक ने तुरंत एसपी से मिलकर इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जांच शुरू की और ऑडियो में साजिश रचने वाले व्यक्ति की पहचान राधेलाल रावत के रूप में की गई। राधेलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उससे पूछताछ की जा रही है ताकि हनीट्रैप गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
व्यापारी और विधायक के बेटे थे निशाने पर
ऑडियो में बातचीत से स्पष्ट होता है कि इस गैंग का मकसद अमीर और रसूखदार लोगों को फंसाकर मोटी रकम वसूलना था। इस बार उनके निशाने पर एक व्यापारी का बेटा और पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव का बेटा था। आरोपियों ने पहले भी इसी तरह की योजनाओं के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश की थी, लेकिन इस बार उनकी साजिश का पर्दाफाश हो गया।
साजिश के खिलाफ सख्त कदम
इस मामले ने शिवपुरी जिले में हनीट्रैप गैंग के खतरनाक मंसूबों को उजागर कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है और इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से निपटने का आश्वासन दिया है। इस घटना के बाद जिले में हनीट्रैप जैसी आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ जागरूकता और सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
पूर्व विधायक बोले- जल्द होनी चाहिए कार्रवाई
एसपी अमन सिंह राठौड़ से मिलने के बाद पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव ने कहा कि क्षेत्र में कई लोग इस गैंग का शिकार हो चुके हैं। लोग घटना होने के बाद सामने नहीं आते हैं।