Friday, April 18, 2025

JCB का टायर फटने से युवक की दर्दनाक मौत

जबलपुर। जबलपुर मे एक दर्दनाक हादसे मे युवक की मौत हो गई। घटना उस वक्त की हैं जब दमोह नाका क्षेत्र में जेसीबी चालक टायर का पंचर बनवाने के बाद चक्के को फिट कर रहा था उसी दौरान तेज़ धमाके के साथ ब्लास्ट होने से ड्रायवर धर्मेंद्र की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोंगों की सूचना पर गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा कारवाई कर शव को मेडिकल भिजवाया। मृतक नगर निगम मे ड्रायवर था और जेसीबी चलाता था।

 

 

मृतक के भाई ने बताया कि नगर निगम जॉन क्रमांक 16 मे उसका छोटा भाई धर्मेंद्र जेसीबी चलाता था। जब जेसीबी का एक टायर पंचर हो गया तो वह वर्कशॉप में टायर बनवाने के बाद फिट कर रहा था कि अचानक ही एक जोरदार धमाका हुआ और धर्मेंद्र सिर के बल दूर जा गिरा। तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे जहां देखा कि धर्मेंद्र मृत पड़ा हुआ है। धमाका इतना तेज था कि टायर के चिथड़े उड़ गए तो वही लोहे का रिंग धर्मेंद्र को सिर मे लगा जिससे उनकी मौत हो गई।

 

 

सूचना के बाद गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचे। थाना प्रभारी ने बताया कि सुहागी नगर निगम जोन क्रमांक 16 के जेसीबी ड्रायवर धर्मेंद्र डहेरिया की गाड़ी का सामने का पहला चका दमोह नाका क्षेत्रीय बस स्टेण्ड के पास पंचर हो गया। धर्मेंद्र गाड़ी का पंचर बनवाकर चके को फिट कर रहा था। उसी वक्त टायर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ और ड्रायवर छिटककर सिर बल दूर जाकर गिरा। सिर में चोट लगने के कारण ड्रायवर लहूलुहान हो गया। बताया जा रहा है कि टायर में अधिक हवा भर जाने के चलते यह हादसा हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!