धार। धार के कुक्षी क्षेत्र में कल रात के समय भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार दोनों पावागढ़ जाने के लिए घर से कुछ देर पहले ही निकले थे। तभी, अलीराजपुर रोड की ओर जा रहे बल्कर (सीमेंट के मटेरियल वाला ट्रक) ने अचानक वाहन को दबाया, जिससे बल्कर का पिछला हिस्सा बाइक से टकर गया। इसी कारण बाइक से जा रहे युवक व युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद बड़ी संख्या में परिवार सहित गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, कुछ देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची व पहिये के नीचे दबे दोनों शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को रात में ही पास के अस्पताल भेज दिया था। जहां रविवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बड़वानी जिले के ग्राम उपला निवासी सोनु पिता राजु उम्र 20 साल व दुर्गा पिता मंसाराम उम्र 23 साल कल रात 9 बजे अपने घर से निकले थे, दोनों को सोमवार सुबह पावागढ़ पहुंचकर माता के दर्शन करने थे। इसी बीच धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत अलीराजपुर रोड पर टॉकीज के सामने अचानक बल्कर क्रमांक आरजे-09 जीसी-3672 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लेकर आया और वाहन का पिछला हिस्सा अचानक दबाया।
इस वाहन के साथ में ही बाइक क्रमांक एमपी-46 एमएस- 3134 भी चल रही थी, तभी पिछला हिस्सा दबाने के कारण बाइक सवार चपेट में आ गए। हादसे के कारण बाइक सवारों को सिर, दोनों पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर आई चोट के कारण दोनों की मौत हो गई। सूचना पर कक्षी पुलिस टीम मौके पर पहुंची व पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया गया। साथ ही पुलिस टीम ने उक्त बल्कर वाहन को जब्त कर लिया है। मामले में वाहन के चालक के खिलाफ हादसे में हुई दो मौत को लेकर प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है। टीआई ब्रजेश कुमार मालवीय के अनुसार बल्कर वाहन के चालक ने अचानक पिछला हिस्सा दबाया था, जिसके कारण ही बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर लगी। हादसे में दो की मौत हुई हैं, पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्रवाई की गई है।