ट्रैवलर बस और टैंकर की भिड़ंत, 4 की मौत, 17 घायल

महू। तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दुर्घटना ट्रैवलर और टैंकर के बीच हुई। ट्रैवलर में सवार यात्री महाकाल दर्शन कर कर्नाटक लौट रहे थे। मृतकों में दो लोग कर्नाटक के निवासी बताए जा रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रैवलर ने पहले दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी, फिर अनियंत्रित होकर एक टैंकर से जा टकराया। हादसे में बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैवलर में सवार दो महिला यात्रियों की भी जान चली गई।

मृतक और घायलों की पहचान
हादसे में महू क्षेत्र के हिमांशु और शुभम की मौत हो गई। वहीं, ट्रैवलर में सवार अन्य घायलों में—
– सविता तुकाराम, सुभाष रेन, तीरथ रामचंद्र, श्रुति अमर, सागर, भाव सिंह, शिव श्रीकांत, बबीता फकीरा, मालती कृष्णा, सुनीता श्रीकांत, प्रशांत, लता, नीलू और बांगला वडियप्पा शामिल हैं।
सभी घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेज रफ्तार बना हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैवलर की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। बाइक को टक्कर मारने के बाद वह टैंकर से जा भिड़ा, जिससे आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। ड्राइवर की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!