ग्वालियर। कोविशील्ड का टीका अब आप 84 दिन के पहले भी लगवा सकते हैं। केंद्र शासन से निर्देश मिल चुके हैं कि ऐसा व्यक्ति जो विदेश यात्रा पर जा रहा है,तो वह 84 दिन से पहले व 28 दिन के बाद कोविशील्ड का टीका लगवा सकेगा। साथ ही वृद्घाआश्रम, घुम्मकड़ या फिर ऐसे लोग जो किसी संस्थान में रह रहे हैं और उनके पास अपना पहचान पत्र नहीं है। उन्हें भी टीका का लाभ किसी एक पहचान पत्र के माध्यम से दिया जा सकेगा। जिले में पहली बार टीकाकरण 98 फीसद रहा। बुधवार को 14 हजार 407 लोगों को वैक्सीन का लाभ मिला।
विदेश जाने वाले व्यक्ति को कोविशील्ड का दूसरे डोज में सरकार ने रियायत दी है। पर इसके लिए विदेश यात्रा पर जाने वाले व्यक्ति को अपनी यात्रा का प्रयोजन बताना होगा। वह टीकाकरण अधिकारी को आवेदन करेगा, अपने पासपोर्ट की छायाप्रति व यात्रा का टिकट भी दिखाएगा। इसके बाद टीकाकरण अधिकारी की अनुमति से उसे 84 दिन से पहले दूसरे डोज का लाभ दिया जाएगा।
बुधवार को 14676 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। 14407 लोगों ने टीका का लाभ लिया। पहली बार जिले में 98.2 फीसद टीकाकरण करने में स्वास्थ्य महकमा सफल हुआ। इसमें 11569 युवाओं ने पहला व 506 ने दूसरे डोज लगवाया। 45 से 59 वर्ष के बीच के 1975 ने पहला व 195 ने दूसरे डोज का टीका लगवाया। वहीं 60 साल से अधिक उम्र के 108 ने पहला व 37 ने दूसरे डोज का टीका लगवाया।
गिरवाई स्थित फैक्ट्री में बुधवार को टीकाकरण कराया गया। यहां फैक्ट्री के 375 कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के साथ आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवाई गई। एसडीएम लश्कर अनिल बनवारिया और तहसीलदार शिवानी पांडेय की टीम ने वैक्सीनेशन कराया। इस दौरान 700 वैक्सीनेशन का टारगेट था, लेकिन 500 वैक्सीन ही मिली। वैक्सीन कम पड़ गई थी।पहली बार 98 फीसद टीकाकरण हुआ। इसके लिए घनी बस्ती व बाजार में दुकानदारों का मोबाइल वेन के जरिए टीकाकरण किया गया। डबरा में एक आश्रम में एक पहचान पत्र पर ही काफी लोगों को टीका दिया। विदेश यात्रा करने वाला व्यक्ति 84 दिन से पहले कोविशील्ड का टीका लगवा सकता है। जिसकी इजाजत टीकाकरण अधिकारी देगा।