Saturday, April 19, 2025

उज्जैन से भोपाल के लिए सफर होगा और भी आसान, अब 2 घंटे में पहुंचेंगे भोपाल

उज्जैन। वंदे भारत ट्रेन के रूप में उज्जैन को भोपाल से जोड़ने की नई सौगात मिलेगी। मात्र 2 घंटे 10 मिनट के सफर में यह ट्रेन बिना कहीं रुके सीधे भोपाल पहुंच जाएगी।

रेलवे बोर्ड ने इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के संचालन का समय और टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह ट्रेन (20911) रविवार को छोड़कर बाकी दिनों में सुबह 6.30 बजे इंदौर से चलेगी और सुबह 7.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यहां केवल 5 मिनट का ठहराव लेकर सुबह 7.20 बजे उज्जैन से रवाना होकर 9.35 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 20912 भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन रात 7.25 बजे भोपाल से चलकर रात 9.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी और पांच मिनट रुककर 9.35 बजे वहां से इंदौर के लिए रवाना होगी। रात 10.30 बजे इंदौर आ जाएगी।

दोनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को करेंगे। वंदे भारत ट्रेन फतेहाबाद होकर भोपाल का सफर तय करेगी। ट्रेन आठ-आठ कोच की चलेगी। उद्घाटन के दिन भोपाल से रवाना वंदेभारत ट्रेन का इंदौर से भोपाल के बीच सभी स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। इस ट्रेन का रखरखाव इंदौर में होना है, इसके लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी कराया जा चुका है। ट्रेन के रखरखाव के लिए इंदौर स्टेशन के पास छह नंबर पिटलाइन को तैयार किया गया है। यहां बिजली की लाइन डाल दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!