शिवपुरी। जिले में सरकारी टीचर सुरेश सिंह भदौरिया के घर चली EOW की कार्रवाई 10 घंटे बाद खत्म हो गई है. इस दौरान उनके पास 8 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति बरामद हुई है. साथ ही लाखों रुपए का कैश और सोना-चांदी भी मिला है. ग्वालियर के ईओडब्ल्यू के उप पुलिस अधीक्षक दामोदर गुप्ता ने बताया कि उन्हें सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. जांच के दौरान इसकी सत्यता की पुष्टि हुई जिसके बाद 24 सदस्यीय टीम ने 25 पुलिस बल के साथ आज सुबह 6 बजे छापामार कार्रवाई की.
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास सेवा काल में 38 लाख 4 हजार रुपए होने थे लेकिन कार्रवाई के दौरान 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार 340 रुपए पाए गए. इसके बाद उन पर धारा 13 (1) ख, 13(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया. उनके पास से रिहायशी भवन व 11 दुकानें मिलीं हैं जिनकी वर्तमान अनुमानित कीमत एक करोड़ सत्तर लाख रुपए बताई गई है.10 दुकानें पिछोर रोड पर जिनकी वर्तमान अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए के आसपास है. इसके अलावा 52 भू-खण्ड से सबंधित रजिस्ट्री मिलीं जिनकी वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए आंकी गई.
4 लाख रुपए नकद, 23 लाख का सोना बरामद
इसके अलावा नगदी 4, 71, 370 रुपए, जेवराती सोना वजन 371 ग्राम, कीमत तेईस लाख से अधिक, जेवराती चांदी वजन दो किलो आठ सौ छब्बीस ग्राम कीमत 1 लाख से अधिक, एक ट्रक जिसकी कीमत तेईस लाख, एक स्कॉर्पियो जिसकी कीमत पांच लाख के अलावा फर्नीचर, सौफा, बैड, कर्बोड, आदि कीमत दो लाख, एलसीडी टीवी और एसी कीमत एक लाख चालीस हजार, एक मोटर साइकिल बजाज पल्सर कीमत पचास हजार रुपए, एक ट्रेक्टर, 05 थ्रेसर, एक टेंकर, चार ट्रॉली, तीन कल्टीवेटर कीमत लगभग पच्चीस लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस अफसरों का कहना है कि बैंक डिटेल्स और अन्य खातों की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी. इस धन के सोर्स के बारे में भी पूछताछ होगी और इसमें हुई गड़बड़ी के बारे में पता लगाया जाएगा.