27.9 C
Bhopal
Tuesday, October 29, 2024

CMO व तहसीलदार के चैंबर में आदिवासी ने छोड़ा गोहरा , ये है पूरा मामला

Must read

अशोकनागर। अशोकनागर जिले के चंदेरी तहसील से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां शासकीय भूमि पर कई वर्षों से रह रहे एक आदिवासी व्यक्ति ने पट्टा व पीएम आवास न मिलने पर अलग ही अंदाज में अपनी नाराजगी व्यक्त की है। दरअसल, चंदेरी में प्रधानमंत्री आवास और कब्जे की जमीन पर पट्टे की मांग को लेकर लंबे समय से तोताराम आदिवासी लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहा था। इससे तंग आकर तोताराम ने सीएमओ और तहसीलदार के कार्यालय पहुंचकर अपनी जेब में रखे जहरीले जीव गोहरा को उनके चैंबर में छोड़ दिया। गोहरा देखकर मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए। इस दौरान काफी समझाने के बाद तोताराम ने वापस उस जहरीले जीव को पकड़ा और अपनी जेब में रख लिया।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक, तोताराम आदिवासी जहरीले जीव और सांपों को पकड़ने का काम करता है। वह चंदेरी स्थित एक भूमि पर वर्षों से रह रहा है और उसी जमीन पर पट्टे की मांग के साथ पीएम आवास की भी मांग कर रहा है। लेकिन उसे पट्टा नहीं मिल सका। इससे नाराज होकर तोताराम ने अपनी जेब में रखा जहरीला जीव गोहरा सीएमओ और तहसीलदार के चैंबर में छोड़कर अपना विरोध दर्ज कराया

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!