मजदूरों से भरी ट्राली पलटी, दो की मौत, 14 घायल 

दमोह। दमोह जिले की सीमा से लगे कटनी जिले के रैपुरा गांव में शुक्रवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार 14 मजदूर घायल हुए हैं, वही दो मजदूरों की मौत हो गई है। घायलों में 10 की हालत सामान्य है। सामान्य घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा में भर्ती करके इलाज दिया जा रहा है, वहीं चार की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें 108 वाहन से कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

 

रेपुरा स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि घायलों में गंभीर घायल जयपाल सिंह, भज्ज, भरन और आशारानी को कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है, वहीं ज्योत, सविता, नेहा, अजीत गौरारानी, लल्ल, जयपाल, मुन्ना, कल्लू और प्रकाश को रेपुरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करके इलाज दिया जा रहा है।

 

घायल कल्लू सिंह ने बताया कि वह सभी लोग बिलपुरा गांव से कोठी मझगवां वन विभाग की नर्सरी में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। ट्राली में करीब 22 मजदूर सवार थे। अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सभी लोग घायल हुए, जिन 2 लोगों की मौत हुई है उनके नाम की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और पंचनामा कार्रवाई कर रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!