Friday, April 18, 2025

गर्मी से परेशान बंदर ने टंकी का ढक्कन खुला देख लगाया गोता

निवाड़ी। क्षेत्र में मानसून की झमाझम का इंतजार किया जा रहा है। तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। उमस ने न केवल इंसानों को बल्कि वन्य जीवों को भी हलाकान कर रखा है। इससे राहत पाने के लिए कई जतन किए जाते देखे जा सकते हैं। ऐसा ही कुछ करते एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है

 

 

दरअसल गर्मी से परेशान बंदर ने पानी की टंकी को स्विमिंग पूल बना लिया और करीब 20 मिनट तक टंकी में गोते लगाता रहा। वीडियो निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय की छत पर रखी पानी की टंकी का है। जहां बंदर टंकी में कूद गया और जमकर स्नान करता दिखाई दे रहा है।

 

इसी दौरान कार्यालय के पास बने मकान में रहने वाले एक युवक ने बंदर का पानी की टंकी में नहाते हुए पूरा नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया। पानी की टंकी में नहाते हुए बंदर एक गोता लगाता फिर बाहर आ जाता है और थोड़ी देर फिर टंकी में चला जाता। यह सब करीब 20 से 25 मिनट तक चलता रहा। बताया जा रहा है कि टंकी पर ढक्कन नहीं था जिसका फायदा एक बंदर ने उठा लिया और गर्मी से निजात पाई।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!