ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से इंसान तो इंसान जानवरों का भी बुरा हाल है। इसकी बानगी ग्वालियर में देखने को मिली जहां कड़ाके की सर्दी से परेशान एक विशालकाय अजगर जंगल से गांव तरफ चला आया। सर्दी से अचेत होकर यह अजगर सरसों के खेत में बैठा रहा, जहां गांव वालों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन शाम तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो गांव वालों ने ही अजगर का रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा अजगर को ग्वालियर के चिड़ियाघर लाया
20 फीट लंबा अजगर देख गांव में मचा हड़कंप
भितरवार तहसील के सिला पलायछा गांव में सोमवार की सुबह हड़कंप मच गया। गांव के कुछ लोग खेत पर पहुंचे तो यहां एक खेत में विशालकाय अजगर कुंडली मार कर बैठा हुआ नजर आया। लोगों के काफी शोर-शराबा करने के बावजूद अजगर टस से मस नहीं हुआ। आखिर में लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन 5 घंटे बाद तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो गांव के युवकों ने ही अजगर का रेस्क्यू शुरू किया, इसके बाद वन विभाग की टीम भी पहुंच गई कर करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने 20 फीट लंबे अजगर को डंडों पर लटका कर बाहर निकाला। इसके बाद वन विभाग को सौंप दिया।
कड़ाके की सर्दी में अजगर धूप सेकने पहुंचा
ग्वालियर में रात का तापमान 3 डिग्री से कम होने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, सर्दी के चलते रात में खेत में पड़ा पड़ा अजगर अचेत हो गया था, यही वजह है कि सुबह जब गांव वालों ने इस भगाने की कोशिश की तो यह भाग नहीं पाया। रेस्क्यू के दौरान अजगर को चोटे भी आई है लिहाजा वन विभाग ने अजगर को इलाज के लिए ग्वालियर के चिड़ियाघर पहुंचाया। डॉक्टरों द्वारा इसका इलाज किया जा रहा है फिलहाल कड़ाके की सर्दी को देखते हुए हालत बेहतर होने के कुछ दिन बाद तक अजगर चिड़ियाघर में ही रहेगा उसके बाद प्रशासन इस पर फैसला लेगा।