पत्नी और ससुर से परेशान होकर युवक ने खाया जहर

पन्ना। पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कचौरी से आत्महत्या करने का लाइव वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक ने बीवी और ससुर से परेसान होकर जहरीली दवा पी ली। इतना ही नहीं, घटना का लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी और परिजनों ने आनन-फानन में युवक को कटनी जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाए। जहां युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

 

शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कचौरी के निवासी सुजान सिंह ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला सिर्फ इस वजह से किया, क्योंकि वह अपनी बीवी और ससुर से परेशान हो चुका था। युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें युवक ने अपने ससुर और बीवी पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। साथ ही कहा कि मैं इनसे बहुत परेशान हो चुका हूं, जिससे आत्महत्या कर रहा हूं। पत्नी और ससुर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए युवक ने जहर की डिब्बी खोलकर सेवन कर लिया।

 

युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, युवक की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने तत्काल कटनी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं एएसपी आरती सिंह का कहना है, घटना के संबंध में कोई आवेदन नहीं आया है। सोशल मीडिया के माध्यम से मामला सामने आया है, युवक का उपचार कटनी में जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!