अशोकनगर। चंदेरी निवासी एक युवक ने पत्नी के मायके जाने से परेशान होकर सुसाइड का प्रयत्न किया। युवक रात के समय कमरे में गया और वहां जाकर फांसी के फंदे पर लटक गया। हालांकि समय रहते उसे परिजनों ने देख लिया और फंदा काटकर युवक की जान बचा ली। युवक को चंदेरी सिविल अस्पताल लेकर आए वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
चंदेरी के टोलाबाग निवासी 23 वर्षीय युवक अरुण की पत्नी 2 दिन पहले उसके मायके हलमपुर गांव चली गई थी। परिजनों ने बताया कि जब से युवक की पत्नी मायके गई थी, तब से वह परेशान था।
उन्होंने उससे यह भी कहा कि एक-दो दिन बाद पत्नी को मायके से वापस घर ले आना। लेकिन पत्नी के मायके जाने से युवक इतना दुखी हुआ कि रात के समय अपने घर की दूसरी मंजिल के कमरे पर गया और कमरे में जाकर साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड करने का प्रयत्न किया।युवक जब कमरे में गया तो उसके पीछे अन्य परिजन गए हुए थे। परिजनों ने फंदा काटकर नीचे उतारा और तुरंत ही उपचार के लिए चंदेरी सिविल अस्पताल लेकर आए यहां से युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है ।
Recent Comments