G-LDSFEPM48Y

दो ट्रकों की भिड़त में ट्रक में लगी आग, कंडक्टर की जिंदा जलने से हुई मौत

जबलपुर।जबलपुर के बरगी थाना अंतर्गत ग्राम निगरी में आज सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक कंटेनर जा टकराया। भीषण टक्कर से कंटेनर और ट्रक में आग लग गई जिसके कारण कंटेनर सवार चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कंडक्टर गंभीर रूप से झुलस गया है। घटना के बाद 108 से झुलसे हुए व्यक्ति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक अरमान और कंडक्टर मोहम्मद शादाब दोनों भाई हैं । घटना के बाद बरगी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

बरगी थाना प्रभारी रितेश पांडे ने बताया कि बरगी टोल नाका के पास ग्राम नगरी मे भूसे से भरा ट्रक पंचर हो जाने के कारण सड़क किनारे खड़ा हुआ था। तभी नागपुर से जबलपुर तरफ आ रहे एक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। भीषण टक्कर से कंटेनर और भूसे से भरे ट्रक में आग लग गई । घटना में कंटेनर चालक उत्तर प्रदेश निवासी अरमान की बुरी तरह से झुलस जाने से मौत हो गई हैं, जबकि उसका छोटा भाई भी आग की लपेट में आ गया। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक और कंटेनर में लगी आग को बुझाया गया। बरगी थाना प्रभारी के मुताबिक सड़क किनारे ट्रक खड़े करने वाले चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वहीं मृतक के परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है। मृतक चालक का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जबकि घायल मोहम्मद शादाब को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!