सीहोर। सुकली ग्राम से कथा सुनकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी। जयपुर-जबलपुर नेशनल राजमार्ग पर ग्राम पीलूखेड़ी के पास हिंगोनी जोड़ पर हुए इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए।
कथा सुनने गए थे श्रद्धालु
घायलों को उपचार के लिए श्यामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार कर सभी को भोपाल रेफर कर दिया। अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा निवासी 19 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर ग्राम सुकली में चल रही पंडित कमल किशोर नागर की कथा सुनने गए थे।
ट्रक ने मारी टक्कर
लौटते समय पीलूखेड़ी के पास हिंगोनी जोड़ पर एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर के टायर फट गए और वह पलट गया। ट्राली में 19 लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
16 लोग घायल
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने का इंतजाम किया। इनमें से 16 घायलों को श्यामपुर स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार कर भोपाल के हमीदिया अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को दो एंबुलेंस की मदद से भोपाल भेज दिया है। इस हादसे में कृष्णा बाई पति गोपाल सिंह ठाकुर उम्र 45 वर्ष और सुखमा बाई पति रामदयाल उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई। दोनों अहमदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा निवासी थीं।