Home एमपी समाचार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंदा, 2 की मौत, 1 घायल

ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंदा, 2 की मौत, 1 घायल

दमोह। दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिग्रामपुर में एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीन युवकों में से 2 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया है।

पुलिस ने बताया कि दमोह जबलपुर मार्ग पर जबेरा थाना क्षेत्र के सिग्रामपुर के धवालेन के पास रविवार की दोपहर में 18 चक्का ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार सूरज ठाकुर पुत्र मुन्ना ठाकुर निवासी सिंग्रामपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। भल्लू झारिया पुत्र कनछेदी झारिया (28) निवासी सिंग्रामपुर की जबेरा में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरे घायल शिवराज पुत्र अरविंदत्र (24) को जबलपुर रेफर किया।

घटना के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया, जिसे काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने हटाया। बताया गया है कि तीनों बाइक सवार सिग्रामपुर की ओर आ रहे थे, जबकि ट्रक सिग्रामपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था। पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद ट्रक चालक तत्काल ही घटनास्थल से फरार हो गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version