Home प्रदेश ट्रक ड्राइवर ने ई-रिक्शा बाइक को मारी टक्कर, 8 घायल, पुलिसकर्मियों को...

ट्रक ड्राइवर ने ई-रिक्शा बाइक को मारी टक्कर, 8 घायल, पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश

सतना। मैहर में एक हाईवा चालक ने शनिवार को जमकर आतंक मचाया। उसने एक के बाद एक न केवल कई वाहनों को टक्कर मारी, बल्कि पुलिसकर्मियों को भी रौंदने की कोशिश की। हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ कर हाईवा जब्त कर लिया है।मैहर-सतना मार्ग पर मैहर के बाबा तालाब के पास शनिवार दोपहर तेज रफ्तार हाईवा MP20HB 4389 ने कहर बरपाते हुए एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारी। सबसे पहले हाईवा ने सवारी से भरे ई-रिक्शा को टक्कर मारी और फिर उसी रफ्तार के दौड़ते हुए बाइकों पर कहर बरपाया।

 

हादसों को अंजाम देकर हाईवा मैहर की तरफ बढ़ा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लिहाजा मैहर पुलिस ने घंटाघर चौराहे के पहले उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन हाईवा चालक ने पुलिसकर्मियों को भी रौंदने का प्रयास किया। गनीमत थी कि पुलिसकर्मी चौकन्ना थे। लिहाजा उन्होंने कूदकर अपनी जान बचा ली। हालांकि बाद में किसी तरह हाईवा को रोक लिया गया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले कर हाईवा जब्त कर लिया है।

 

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ड्राइवर नशे में धुत्त था और खाली हाईवा को सड़क पर रफ्तार के साथ इस बेतरतीबी से दौड़ा रहा था कि एक के बाद एक हादसे होते जा रहे थे। हाईवा सतना की संग्राम कॉलोनी निवासी किसी मनमोहन कुशवाहा के नाम परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है। हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। उन्हें मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि वर्षों पहले सतना शहर में भी ऐसे ही एक सिरफिरे ड्राइवर अर्जुन कश्यप ने बाजार में ट्रक घुसा कर कई लोगों और वाहनों को रौंद दिया था। उस हादसे में कई जानें भी गई थीं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version