الرئيسية एमपी समाचार मिर्च से भरा ट्रक पलटा, 3 मजदूरों की मौत 

मिर्च से भरा ट्रक पलटा, 3 मजदूरों की मौत 

खंडवा। खंडवा के मूंदी थाना क्षेत्र के ग्राम देवला के पास सोमवार देर रात आयशर वाहन पलट गया। आयशर में सवार तीन मजदूरों की दबने से मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। आसपास के खेतों में सिंचाई कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। टीआई तत्काल टीम से साथ पहुंचे। जेसीबी बुलाकर वाहन को खड़ा कराया। मिर्च के बोरों में दबे मजदूर चीख रहे थे। किसानों ने बोरों को हटाकर घायलों को बाहर निकाला। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

 

घटना देर रात 1.30 बजे की है। खरगोन जिले के बैड़िया से आयशर वाहन (क्रमांक एमपी 09 जीजी – 3136) सात मजदूरों को लेकर हरदा मिर्च लेने गया था। लौटते समय देवला के पास वाहन पलट गया। मिर्च के बोरों में दबे मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में सिंचाई कर रहे लोग दौड़े और पुलिस को सूचित किया। टीआई डीके तिवारी, एएसआई सूरज पाटिल व पूनमचंद पाटिल मौके पर पहुंचे। जेसीबी बुलाकर वाहन को खड़ा किया गया। गांव के दुलीचंद यादव व ईंदू खान ने अन्य किसानों की मदद से बोरों में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें मूंदी अस्पताल पहुंचाया।

 

यहां डॉक्टर ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। चार घायल हुए हैं जिनका इलाज किया गया। तीनों मृतक खरगोन जिले के ग्राम जामनिया के निवासी हैं। सूचना मिलने पर तीनों के परिजन मंगलवार तड़के ही मूंदी पहुंच गए। डॉ. रविंद्र मंडलोई ने तीनों शवों का पीएम किया। शव परिजन को सौंप दिए गए हैं। घायल मजदूर विक्रम भिलाला की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है। घायल मजदूरों ने बताया चालक तेज गति से वाहन चला रहा था।

 

जितेंद्र पिता प्यारसिंह भिलाला (28), ईडू पिता कालू भिलाला (30) एवं सुखराम पिता टेटिया भिलाला (35) निवासी जामनिया खरगोन। यह हुए घायल- धनसिंह पिता सरदारसिंह भिलाला (40) निवासी बैड़िया, विक्रम पिता रामसिंह भिलाला (25) निवासी जामनिया, पिंटू पिता भारतसिंह भिलाला (18) निवासी ग्राम भोपाड़ा एवं कैलाश पिता गुमानसिंह भिलाला (25) निवासी ग्राम बलखड़ जिला खरगोन।

error: Content is protected !!
Exit mobile version