मुरैना | मध्यप्रदेश भारी वाहनों द्वारा बाइक, कार को टक्कर मारने के बाद भागते हुए तो आपने बहुत देखा होगा। लेकिन मुरैना के 2 जांबाज छात्र बाइक में टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक के आगे लटक गए। इतना ही नहीं ट्रक को आरोपी ड्राइवर ने हाइवे पर 5 किमी तक 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ाया लेकिन दोनों छात्र फिल्मी स्टाइल में ट्रक के आगे लटके रहे और ड्राइवर को चेतावनी देते रहे कि गाड़ी रोक दे अंजाम अच्छा नहीं होगा।
लेकिन डाइवर भी जिद्दी था इसी दौरान ट्रक के आगे मौत से जूझ रहे युवाओं ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी, तब कहीं जाकर न्यू हाउसिंग बोर्ड पर ट्रक को रोककर दोनों युवाओं को सुरक्षित बचाया गया और आरोपी ड्राइवर व उसके ट्रक को सिटी कोतवाली में रखवाया गया।
Recent Comments