G-LDSFEPM48Y

सड़क पर बैठी गायों के ऊपर से गुजरा ट्रक, 6 मवेशियों की मौत

गुना। गुना शहर के बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सात गायों को कुचल दिया। इसमें छह गायों की मौत हो गई। वहीं, एक गाय गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए गौशाला भेजा गया है। एक्सीडेंट की यह पूरी घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। फुटेज में एक ट्रक गायों को कुचलता हुआ दिख रहा है। सूचना मिलने पर कैंट पुलिस और नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंच गई। मृत गायों को नपा की टीम ने दफना दिया है।

जानकारी के अनुसार, घटना रविवार को बाईपास पर आरटीओ कार्यालय के आगे एक ढाबे के सामने हुई। जहां सात गायें रोड पर बैठी थीं। बारिश के कारण मिट्टी गीली हो जाने की वजह से वे सूखी हुई सड़क पर बैठी थीं। इस दौरान टोल नाके की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने गायों में टक्कर मार दी। उसने एक के बाद एक सात गायों को कुचल दिया।

घटना के बाद नगरपालिका की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। घायल गाय को इलाज के लिए कैंट गौशाला भिजवाया गया है। वहीं, बाकी छह मृत गायों के शव को दफनाने के लिए भेज दिया गया है। JCB से उठाकर गायों के शवों को ट्रॉली में भरा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!