G-LDSFEPM48Y

ट्रक में लिफ्ट लेना पड़ा भारी, तीन महिलाओं की मौत

उमरिया। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में गुरुवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई। ये महिलाएं मजदूरी कर लौट रही थीं और बस स्टॉप से लिफ्ट लेकर ट्रक में सवार हुई थीं। हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

एक महिला की पहचान हुई
मृतकों में से केवल एक महिला की पहचान पार्वती बाई (निवासी ग्राम बुढना, जनपद पंचायत पाली) के रूप में हुई है। बाकी दो महिलाओं की पहचान के प्रयास जारी हैं।

तेज रफ्तार बना हादसे की वजह
नगर निरीक्षक मदन लाल मरावी के अनुसार, दोनों ट्रक तेज रफ्तार में थे और आमने-सामने की टक्कर से हादसा टल नहीं सका। दोनों ट्रकों में भारी मात्रा में सामान लोड था।

मजदूरी कर लौट रही थीं महिलाएं
तीनों महिलाएं बस स्टॉप पर किसी वाहन का इंतजार कर रही थीं। तभी एक ट्रक आया, जिसमें उन्होंने लिफ्ट ली। कुछ दूरी पर जाते ही ट्रक हादसे का शिकार हो गया, जिससे तीनों की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!