सिंगरौली। सिंगरौली में छोटे-छोटे बच्चों को सड़क पर मुर्गा बनाने का मामला सामने आया है। ये सजा उन्हें उनके ट्यूशन टीचर ने इसलिए दी थी क्योंकि वे होमवर्क नहीं कर सके थे। घटना का वीडियो वायरल हो गया और अब टीचर पर गाज गिरने की तैयारी है। कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक मामला सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के बरका गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में कोचिंग शिक्षक राजबुध्द साकेत सरकारी व निजी स्कूल के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। चार दिन पहले उसने बच्चों को होमवर्क दिया था। जब कई बच्चों ने त्योहार की वजह से होमवर्क नहीं कर सकना बताया तो टीचर नाराज हो गया और उसने बच्चों को कोचिंग के बाहर सड़क पर ही मुर्गा बनने की सजा दे दी। बताया ये भी जा रहा है कि इस दौरान उसने बच्चों को डंडे भी मारे।
इधर बच्चे सड़क पर मुर्गा बने थे तो हर किसी की नजर उन पर थी। टीचर की ओर से ही घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया गया। जब ये वीडियो जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा तक पहुंचा तो वे चौंक गए और जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दे दिए। मामले की जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि जांच के बाद ट्यूशन टीचर पर गाज गिरना तय है।