सागर में ढ़ाई महीने के मासूम बच्चे की टिका लगने से हुई मौत

सागर। प्रदेश के सागर जिले में एक ढ़ाई महीने के मासूम ने टीका लगवाने के बाद दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद घर मे माहत्म छाया हुआ है। मामला प्रदेश के सागर जिले का है। यहां दो महीने 20 दिनों के शिवांश प्रजापति को टीके लगाए गए थे। टीके लगने के बाद बच्चे ने दम तोड़ा है। वहीं परिजनों ने एएनएम पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। दरअसल सागर में रहने वाले शिवांश को बीते दिनों टीका लगवाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र लाया गया था।

यहां आंगनवाड़ी केंद्र पर मौजूद एएनएम शारदा बघेल ने बच्चे को टीके लगाए। इसके बाद शिवांश के परिजन उसे घर ले गए। घर पहुंचते ही बच्चे की नाक से खून निकलने लगा। इसके बाद परिजन अगले दिन शिवांश को लेकर शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चे के परिजनों ने एएनएम पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने पुलिस में भी मामले की शिकायत की है। बीएमओ डॉक्टर अमित असाटी ने कहा कि परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच की जा रही है। बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इसके बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!