G-LDSFEPM48Y

सांसद के घर तलाशी मामले में दो ASI लाइन अटैच, SP का तबादला

मंदसौर। मंदसौर में सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं के घर में पुलिस का घुसना महंगा पड़ गया। दिनभर चली गहमा-गहमी के बाद शाम एसपी सुनील कुमार पांडे ने दो कर्मियों को एसआई जाया भारद्वाज और चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को लाइन अटैच कर दिया। कुछ ही देर में सरकार के आदेश पर एसपी सुनील कुमार का तबादला भोपाल कर दिया गया।

जिले के पिपलियामंडी चौकी क्षेत्र में पुलिस को बड़ी मात्रा में सट्टा चलाने की सूचना मिली थी। चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय और महिला एसआई जाया भारद्वाज ने टीम के साथ ने पिपलियामंडी के रेलवे फाटक इलाके में राजू भांभी के घर में दबिश दी। यहां से पता चला कि सट्टे का उतारा सासंद प्रतिनिधि दिलीप गोयल के घर होता है। पुलिस ने सट्टे का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए बिना देर किए सांसद प्रतिनिधि के घर में तलाशी ली। यहां से मिला तो कुछ नहीं उल्टी आफत गले पड़ गई। घर में तलाशी लेने से आक्रोशित सांसद प्रतिनिधि और बीजेपी नेता दिलीप गोयल अपने समर्थकों के साथ चौकी पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने बिना सर्च वारंट के घर में घुसकर तलाशी शुरू कर दी। इससे बीजेपी नेता के मान-सम्मान पर असर हुआ है।

सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए चौकी के सामने सड़क पर बैठ गए। करीब 3 घंटे चले हंगामे के बाद कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विधायक वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को फोन कर जानकारों दी। मंत्री जगदीश देवड़ा ने कार्यकर्ताओं को शाम तक अच्छा रिजल्ट देने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं को शांत रहने को कहा। वित्त मंत्री के आश्वाशन के बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा शांत कर दिया। इसके बाद देर शाम पिपलियामंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय और महिला एसआई जया भारद्वाज को एसपी के आदेश पर लाइन किया गया। वहीं इसके कुछ ही देर में सरकार के आदेश पर एसपी सुनील कुमार पांडे का तबादला भी भोपाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कर दिया गया। उधर श्योपुर एसपी अनुराग सुजानिया को मन्दसौर भेजा गया है । वे 2014 बैच के पुलिस अधिकारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!