गांव के तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

भोपाल। राजधानी के नजीराबाद थाना इलाके में गांव में बने तालाब में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई। एक परिवार के दो बच्‍चों की मौत से गांव में मातम का महौल है। घटना सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि ग्राम खेरखेड़ा निवासी भगवान सिंह किसानी करते हैं। सोमवार को भगवान सिंह की पत्नी कविता अपने तीनों बेटों के साथ खेत पर गई थीं। मां खेत में काम कर रही थी, जबकि छोटे बच्चे 10 वर्षीय वीरेंद्र और आठ वर्षीय निर्मल वहां खेल रहे थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वीरेंद्र और निर्मल ने मां से घर जाने का बोला। इस पर मां ने शाम होने पर घर चलने की बात कही, लेकिन दोनों भाई नहीं माने और घर के लिए चल दिए। शाम करीब पांच बजे मां घर पहुंची, तो दोनों बच्चे नहीं दिखे।

 

पिता भगवानसिंह के साथ गांव के लोगों ने भी बच्‍चों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान शाम करीब पांच बजे गांव में बने तालाब के किनारे बच्‍चों के कपड़े रखे दिखे। अनहोनी की आशंका से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक गांव के लोगों ने बच्‍चों के शव तालाब से बाहर निकाल लिए। तालाब के चारों तरफ फेंसिंग नहीं है। ग्रामीण तालाब के पानी का निस्तार के लिए उपयोग करते हैं। यह तालाब सरकारी योजना के तहत बनाया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले बैरसिया में भी शासकीय तालाब में डूबने से तीन बच्‍चों की मौत हो गई थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
- Advertisment -

धार्मिक

error: Content is protected !!