15.1 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

आपसी रंजिश में दुकान में घुसकर दो भाइयों की मारपीट, दहशत फैलाने एक भाई को मारी गोली

Must read

ग्वालियर। शहर के माधव गंज थाना क्षेत्र के गुढा़ गुड़ी के नाके के पास वेल्डिंग की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति पर 4 लोगों ने दुकान में घुसकर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने गोली भी चलाई जिसमें एक गोली फरियाद खान नामक व्यक्ति के पेट में लगी है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरियादी की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Two brothers entered

पक्ष में गवाही ना देना पड़ा भारी…

दरअसल गुढा़ गुड़ी का नाका क्षेत्र में बालाजीपुरम में सुल्तान खान और फरियाद खान दोनों भाई वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं। आरोपियों में से धरमू गुर्जर, देबू गुर्जर, लोकू गुर्जर एवं बनिया गुर्जर का कुछ दिन पहले विक्की परिहार नामक व्यक्ति से विवाद हुआ था जिसमें इन लोगों ने परिहार की जमकर मारपीट की थी। इस मामले में सुल्तान खान गवाह बना था। लेकिन बाद में उसने किसी के भी पक्ष में गवाही देने से इनकार कर दिया था। परन्तु लोकू गुर्जर चाहता था कि सुल्तान उसके पक्ष में कोर्ट में गवाही दे। लेकिन उसने साफ तौर पर इंकार कर दिया। इसी बात से दुश्मनी मानते हुए और इलाके में दबदबा कायम रखने गुरुवार सुबह आरोपी लोकू गुर्जर, धरमू गुर्जर, बनिया गुर्जर और देबू गुर्जर दोनों भाइयों की दुकान पर पहुंच गए जहां सुल्तान खान और उसका भाई गया था दुकान पर बैठे हुए थे तभी इन लोगों ने पहले तो फरियाद खान की जमकर मारपीट की और फिर कट्टे से फायर कर दिया। गोली फरियाद खा कर पेट में लगी। गोली मारने केे बाद आरोपी मौकेे से भाग निकले। बाद में फरियाद खान के परिजन उसे घायल हालत में ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सभी आरोपी घरो से फरार…

गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। लेकिन आरोपी फिलहाल अपने घरों से फरार बताए गए हैं। पता चला है ,कि लोकू गुर्जर और उसके परिवार के लोग इलाके में अपना दबदबा बनाए रखना चाहते हैं।इसीलिए वे आए दिन लोगों से झगड़ा करते हैं। विक्की परिहार नामक व्यक्ति से भी क्षेत्र में रसूख बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!