G-LDSFEPM48Y

शारदा मंदिर से लौट रहे दो भाई की मौत, दो गंभीर घायल

कटनी। नवरात्र में पाली स्थित मां शारदा के प्रसिद्ध मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर लौट रहे बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो का कटनी जिला अस्पताल में इलाज जारी है। परिजनों ने बताया की मां शारदा के मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए छोटू और बलराम मंदिर गए हुए थे, जहां रिश्ते में भाई आकाश और राहुल चौधरी मिले और उन्होंने घूमने की जिद्द की। एक बाइक थी, जिसमें चारों भाई सवार होकर निकले ही थे कि बाइक सलैया चौकी के ग्राम अमगवां के पास बने मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बुरी तरह फिसल गई।

 

 

रफ्तार तेज होने के चलते दो लोग पुलिया के नीचे गिर गए। तो वहीं, दो लोग सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराए। घटना में 28 वर्षीय बलराम चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो छोटू चौधरी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। राहगीरों की जानकारी पर पहुंची सलैया पुलिस ने शव का पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम के लिए रीठी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं, पुलिस हादसा होने की वजह का पता लगाने में जुटी है। डॉक्टर की माने तो घायल राहुल और आकाश चौधरी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसमें सुधार न होने पर जबलपुर रेफर किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!