दो बसों की भिड़ंत में एक की मौके पर मौत, 40 यात्री घायल

इंदौर। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर गुरुवार सुबह दो बसों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं, 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोनों ही बसों के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए हैं। फिलहाल घायलों को इंदौर और महू के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हाईवे पर टकराने वाली बस यादव श्री और आर्य बस सर्विस की है।

 

जानकारी के अनुसार खंडवा के छनेरा से इंदौर चलने वाली यादव श्री बस और आर्य बस सर्विस की बस की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना सिमरोल के बाइ ग्राम में हुई। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। घटना में घायल आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुछ घायलों के इंदौर भेजे जाने की सूचना है।

 

एक प्रत्यक्षदर्शी लवलेश मीणा ने बताया कि जैसे ही बस दुर्घटना की सूचना मिली उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर सभी घायलों को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल रवाना किया। लवलेश मीणा ने बताया कि घायलों को निकालते समय हमने एक मृतक को भी निकाला है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। लवलेश ने बताया कि टक्कर बहुत जबरदस्त थी, जिसके चलते दोनों ही बसों के आगे के भाग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!