26.1 C
Bhopal
Thursday, September 19, 2024

एमपी सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, स्पीड कम थी

Must read

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है। संस्कारधानी जबलपुर में आज सुबह इंदौर से जबलपुर आ रही सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा तब हुआ जब ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंचने वाली थी, लेकिन स्टेशन से करीब 200 मीटर पहले ही उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई है। घटना सुबह 5:50 बजे की बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इंदौर से जबलपुर आने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस की स्पीड बेहद धीमी थी, जिसे ‘डेड स्टॉप स्पीड’ कहा जाता है। जब ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंचने वाली थी, तभी उसके एसी कोच के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया।

सभी यात्री सुरक्षित
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की धीमी गति के चलते किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, हादसे के कारण अप ट्रैक बाधित हो गया है और इसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का काम जारी है। इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेनों को फिलहाल मदन महल स्टेशन पर रोका जा रहा है, ताकि स्थिति सामान्य होने तक रेलवे ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके।

इस घटना के बाद रेलवे अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही ट्रैक की मरम्मत पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!