मध्यप्रदेश के दो जिले पूरी तरह कोरोना से हुए मुक्त ,इन जिलों में 5 से ज़्यादा मरीज

भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona) लगातार नियंत्रित हो रहा है. गुरुवार को सामने आए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के दो जिले भिंड और बुरहानपुर पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गए हैं. यहां कोरोना का न तो कोई नया प्रकरण आया है और न ही कोई एक्टिव केस हैं. कोरोना संक्रमण के लिहाज से मध्यप्रदेश देश के 28 राज्यों में सबसे नीचे आ गया है

प्रदेश में कोरोना के 145 नए केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.2% रह गया है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 98.5% हो गया है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2984 है. पिछले 24 घंटों में 404 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.3% रह गई है. प्रदेश के 51 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1% से कम हो गई है. केवल भोपाल जिले में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.1% है

गुरुवार को आए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 6 जिलों में ही 5 से अधिक कोरोना के नए प्रकरण आए हैं. भोपाल में 42, इंदौर में 34, जबलपुर में 9, विदिशा में 6, राजगढ़ में 5 और उज्जैन में 5 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं. प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है. आगर-मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, देवास, डिन्डोरी, गुना, होशंगाबाद, खं

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!